हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष की होगी तैनाती-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क समाचार-लखनऊ-
रिपोर्ट-गुरुचरण प्रजापति-उत्तर-प्रदेश-
लखनऊ.संसद से नारी शक्ति वंदन बिल पास होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा निर्णय लिया है.अब प्रदेश के हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष की तैनाती होगी.इतना ही नहीं प्रदेश के सभी थानों,सर्किल,रेंज और जोन की सीधी निगरानी भी की जाएगी.गड़बड़ी या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी की सेवा समाप्त भी कर दी जाएगी.
सोमवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभूतपूर्व पहल करते हुए प्रदेश के सभी थानों,सर्किल,रेंज,ज़ोन के साथ एक साथ संवाद किया.इतना ही नहीं उन्होंने शारदीय नवरात्र से मिशन शक्ति के अगले चरण का ऐलान भी किया-
अब कियूआर कोड के जरिए ही,स्क्रिनिंग करने के बाद मरीजों ईलाज कराना होगा आसान-
अगले चरण में शक्ति दीदी के साथ गांव-गांव में महिलाएं सशक्त होंगी.मुख्यमंत्री ने इस दौरान हाल कि आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कई जिलों के पुलिस कप्तानों को फटकार भी लगाई.