एक गांव, दो घर, 6 हत्याएं… देवरिया हत्याकांड की जड़ में 10 बीघा जमीन, सिर्फ 20 मिनट में हुआ खूनी खेल
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़ देवरिया
यूपी के देवरिया में जो कुछ हुआ उसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया. जमीनी विवाद में पहले एक हत्या हुई फिर बदले में पांच और लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.
एक गांव, दो घर, 6 हत्याएं… बीते दिन यूपी के देवरिया में जो कुछ हुआ उसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया. जमीनी विवाद में पहले एक हत्या हुई फिर बदले मे पांच और लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि पूरी वारदात की जड़ 10 बीघा जमीन है जिसके लिए ये खूनी संघर्ष हुआ
सोमवार (2 अक्टूबर) की सुबह रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र यादव की हत्या से गुस्साए परिजनो.ने सत्यप्रकाश दुबे के घर पर धावा बोल दिया था. हमलवारों ने महज 20 से 25 मिनट में पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी .हमलवार मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सत्यप्रकाश के भाई ने अपने हिस्से की करीब 10 बीघे जमीन प्रेमचंद्र को दे दी थी. प्रेमचंद्र उसकी जमीन जोत-बो रहे थे. इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. सत्यप्रकाश ने इस मामले में कोर्ट केस भी कर रखा था. साल भर पहले विवादित जमीन की पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में पैमाइश भी हुई थी. लेकिन विवाद कम नहीं हुआ.