पर्यावरण संरक्षण पर एबीवीपी ने आयोजित किया ओपेन माईक कार्यक्रम-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
गोरखपुर महानगर,मंगलवार 03 अक्टूबर 2023
पर्यावरण संरक्षण पर एबीवीपी ने आयोजित किया ओपेन माईक कार्यक्रम-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई के तत्वावधान में विकासार्थ विद्यार्थी(SFD) द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर ओपेन माईक कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कैंटिन स्टूडेंट लस्सी के समक्ष आयोजित किया गया।
एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. उमा श्रीवास्तव ने कहा कि,”विकासार्थ विद्यार्थी(SFD)एबीवीपी का एक प्रकल्प है,जो मानवीय विकास से साथ-साथ प्रकृति से जुड़े उन मुद्दों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराता है।
इसी क्रम में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर ओपेन माईक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम पर्यावरण को प्रदर्शित किया।”
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के आचार्य डॉ.शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि,”अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही शिक्षा के साथ-साथ समाज हित में कार्य करता है,विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु आयोजित ओपेन माईक का कार्यक्रम जन जगरूकता के लिए एक प्रभावी कदम है।”
एबीवीपी विश्वविद्यालय संगठन मंत्री अंकित मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित ओपेन माईक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर खुलकर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर विभाग संयोजक प्रभात राय,संजीव त्रिपाठी,दीपक पांडेय,आकाश सिंह,विवेक सिंह,वैभव सिंह,शुभम गोविंद राव सहित इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-