एबीवीपी छात्र नेता प्रवास के क्रम में आयोजित किया छात्र संवाद कार्यक्रम-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जर्न. गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
गोरखपुर महानगर,शुक्रवार 13 अक्टूबर 2023
अखिल भारतीय छात्र नेता प्रवास के क्रम में एबीवीपी ने आयोजित किया छात्र संवाद कार्यक्रम-
अभाविप समस्याओं के समाधान तक कार्य करता है-राकेश दास-
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय मे एक दिवसीय अखिल भारतीय छात्र नेता प्रवास पर आये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राकेश दास ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ छात्र संवाद का कार्यक्रम दीक्षा भवन के कॉंफ़्रेंस हॉल में किया।
छात्र संवाद कार्यक्रम में अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री राकेश दास ने छात्रों से गोरखपुर विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति, नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, छात्रों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं पर गहन चर्चा किया।
अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री राकेश दास ने कहा कि,”मैं पूर्वांचल के सबसे बड़े शिक्षा के केंद्र गोरखपुर विश्वविद्यालय में आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्रहितों के लिए संघर्ष करती है,छात्रों की समस्याओं का समाधान करना ही अभाविप का लक्ष्य होता है।
अभाविप ने युगानुकूल परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढालकर नवीन परिवर्तनों को एक नयी दिशा नयी दिशा प्रदान की है। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किये गये संघर्षों की चर्चा करते हुए कहा कि एबीवीपी ने कभी भी परिस्थितियों से समझौता नहीं किया है बल्कि छात्र हित की लड़ाई लड़ी और छात्रों के चिंतन विषय को दिशा दी है।”
अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौंड ने कहा कि,”अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवाओं में रचनात्मक व राष्ट्रवादी सोच को विकसित करने का जो संकल्प लिया है उसने आज देश की युवाशक्ति का चित्र ही बदल दिया है,यही कारण है कि अभाविप राष्ट्रभक्त,समाजसेवी और संस्कारित युवाशक्ति का प्रतीक बन गया है।”
कार्यक्रम का आभार ज्ञापन अभाविप के प्रांत राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख ऋषभ सिंह तथा मंच संचालन इकाई उपाध्यक्ष अर्पित कसौधन ने किया।
इस अवसर पर अभाविप के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-