आज नई दिल्ली में,डॉ.संजय निषाद जी का ख़ास मुलाक़ात,मा.गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह,मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा,जे.पी.नड्डा से आगामी चुनाव पर विशेष चर्चा सम्पन्न-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
आज नई दिल्ली माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जे.पी.नड्डा के साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी डॉ.संजय निषाद जी साथ में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा किए-
उन्होंने रफ्तार इंडिया न्यूज़ प्रदेश प्रभारी गुरुचरण प्रजापति से दूरभाष के माध्यम से पूरे देश वाशियों एवं नगर-क्षेत्र वाशियों को 15 अगस्त की ढेर सारी शुभकामनाएं दी-
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद ने चुनाव में निषादों और सभी उपजातियों की राजनैतिक एवं संवैधानिक हिस्सेदारी के बारे में विधिवत चर्चा की 2022 में निषाद पुनः अपने सम्मान के लिए निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की पुनःसरकार बनाने में कृत संकल्पित होकर एक साथ मिलकर मछुवा समुदाय की 70 साल की पीड़ा को दूर करने का की बात कही और आरक्षण एवं पुस्तैनी श्रेणी 3 एवं की जमीन राजनैतिक मुकदमा आदि समस्याओं पर सरकार के माध्यम से पूरा कराने के लिए आस्वस्त भी किया गया-
और उन्होंने कहा कि हमें पिछड़े,सामाज के हित की लड़ाई,आवाज़ हमेशा से ही उठाते रहा हूँ और जाति,उपजाति,पिछड़े समाज के लिए लिए सरकार व सदन में उनके हक़ की बात सरकार तक पहूँचाने का काम करता रहा हूँ-
और आगे भी करता रहूँगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर उप्र.