मत्स्य मंत्री डॉ.संजय निषाद का हुआ भव्य स्वागत-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
मत्स्य मंत्री संजय निषाद का हुआ भव्य स्वागत-
प्रदेश के भाजपा/निषाद गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद महराजगंज जनपद के पनियरा में प्रथम आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान पनियरा पत्रकारों से वार्ता करने के बाद डॉ.संजय निषाद ने कहा कि पार्टी विस्तार के लिए अभी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है-
वही क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह भी छठ पूजा की बधाई देने के लिए पत्रकार जितेंद्र निषाद के वहाँ पहुँचकर छठ पूजा का बधाई दिए-
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद को फूल मालाओं से लाद दिया गया लोगों के स्वागत से मंत्री संजय ने कहा कि जनता ने जो अपार प्यार-दुलार व समर्थन दिया है उस कर्ज को विकास के माध्यम से उतारा जाएगा। जिला विकास के मायने में कहीं से भी अछूता नहीं रहेगा।
इस दौरान विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह,एसडीएम सदर,पत्रकारों से वार्ता करते हुए को समाज का प्रहरी बताया और पत्रकार हित की बात कहे इस दौरान
पत्रकार लालजी यादव,पत्रकार गुरूचरण प्रजापति,जोगेश मौर्या,मंजीत मौर्या,रमेश गौतम,खंड विकाश अधिकारी पनियरा आदि साथी गण मौजूद रहें-
रफ्तार इंडिया-न्यूज़ महराजगंज-