अभाविप गोरक्ष प्रांत की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
14/12-2023-बृहस्पतिवार-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
अभाविप गोरक्ष प्रांत की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन-
डॉ.राकेश सिंह प्रांत अध्यक्ष तथा मयंक राय प्रांत मंत्री हुए निर्वाचित-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का अमृत महोत्सव वर्ष में 07 दिसम्बर से 10 दिसम्बर के बीच दिल्ली के बुराड़ी मैदान में 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत का 63वां प्रांत अधिवेशन आयोजित किया गया।
गोरक्ष प्रांत के 63वें प्रांत अधिवेशन मे सत्र 2023-24 हेतु डॉ. राकेश प्रताप सिंह को प्रांत अध्यक्ष तथा मयंक राय को प्रांत मंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया। प्रांत उपाध्यक्ष के रूप में डॉ.निगम मौर्या,डॉ.विवेक मिश्रा,डॉ.प्रशांत राय तथा प्रांत सहमंत्री के रूप में स्नेहलता श्रीवास्तव,अर्पित कसौधन,तनुज पाठक का निर्वाचन हुआ।
अभाविप गोरक्ष प्रांत प्रमुख प्रो.उमा श्रीवास्तव ने कहा कि ज्ञान, शील व एकता के दर्शन पर कार्य करने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक छात्र संगठन हैं, एबीवीपी में पद नहीं दायित्व होता है क्योकि पद का मद होता है और दायित्व का बोध होता हैं। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है एवं देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। दलगत राजनीति से परे समस्याओं के अपेक्षित समाधान हेतु परिषद द्वारा व्यापक पहल भी किया गया है,जिसके फलस्वरूप परिषद की गतिविधियां निरंतर, क्रमबद्ध ढंग से गतिशील हैं तथा सार्थक सिद्ध हुई हैं।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-