यूपी में 57 जिलों में होगा साइबर क्राइम थानों का शुभारंभ-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-लखनऊ-डेस्क-
16-12-2023-शनिवार-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-यूपी-
साईबर क्राईम पर,नकेल कसने के लिए 57 थानों को मिली मंजूरी-
यूपी में 57 जिलों में होगा साइबर क्राइम थानों का शुभारंभ,
गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना-
देखें लिस्ट-
UP News उत्तर प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के 57 जिलों में जल्द साइबर क्राइम थानों का शुभारंभ होगा। गृह विभाग ने 57 जिलों में साइबर क्राइम थानों की अधिसूचना जारी कर दी है। योगी सरकार मीरजापुर गोंडा आजमगढ़ सहारनपुर अलीगढ़ कानपुर नगर बांदा आगरा मुरादाबाद वाराणसी झांसी प्रयागराज अयोध्या बस्ती गोरखपुर व बरेली में साइबर क्राइम थानों की स्थापना कर चुकी है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-यूपी-