चोरी की 101 मोबाइल फोन को,पुलिस ने असली मालिकों को सौंपा
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
लोकेशन:-महराजगंज-यूपी-
रिपोर्टर:-सतेन्द्रमणि-
Wed-Jan-10/01/2023-
महराजगंज-यूपी-
चोरी की 101 मोबाइल फोन को पुलिस ने किया बरामद,असली हकदारों को सौंपा
एंकर:-यूपी के महराजगंज जनपद में लगातार बढ़ रही मोबाइल चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
महराजगंज पुलिस ने जिले के कई थाना क्षेत्र से गायब हुए 101 मोबाईल फोन को सर्विलांस की मदद से बरामद कर उसके असली हकदार के हाथों सौंप दिया गया।
पुलिस कार्यालय में एसपी ने खुद मोबाईल फोन का वितरण किया,आपको बता दे कि जिले के कई थाना क्षेत्र से लगातार मोबाईल चोरी और गायब होने की शिकायत मिल रही थी जिस पर पुलिस ने चोरी हुवे मोबाईल को सर्विलांस के जरिये बरामद कर उसके असली हकदारों तक पहुँचाया है-
पुलिस के इस पहल की चारो ओर प्रशंसा हो रही है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विगत कई माह से मोबाइल चोरी की शिकायते आ रही थी सर्विलांस के जरिये इन मोबाईल फोन का लोकेशन ट्रेस कर इसकी बरामादगी की गई है उन्हें आज सौंपा जा रहा है। और अब तक लगभग 101 लोगो का खोया फोन उनके असली हकदार को सौंपा और कहा आगे भी लोगो का खोया फोन बरामद कर असली हकदार को सौपेंगे.साथ ही इन सेटों की कीमत करीब 1507352 रुपये आंकी गई हैं।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-