हर्सोल्लास के साथ मनाया गया75 वां गणतंत्र दिवस-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
पूरे देश व ग्रामीण आंचल के विद्यालयों में भी खूब धूमधाम 75वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी,अर्ध सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
मुख्य अतिथि,विधायक विधानसभा पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा आज हम आजादी के आसमा तले हर्षोल्लास व समानता के साथ गणतंत्र दिवस को मनाने का सौभाग्य हमें उन संविधान निर्माताओं एवं बलिदानियों की वजह से मिली हैं,इस आज़ादी ने हमें अपने कर्तव्य पथ पर चलने की आज़ादी दिया।
इतिहास में भारतीय विरसपूत पहले राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। जिसके बाद 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस के रूप में मान्यता दी गई। 26 जनवरी को खासतौर से संविधान की’प्रारंभ तिथि’के रूप में चुना गया था क्योंकि इसी दिन 1930 में कांग्रेस के लाहौर सत्र(दिसंबर.1929) के प्रस्ताव के बाद पूर्ण स्वराज दिवस मनाया गया था।
आज हम लगातार कई वर्ष इस पर्व को धूमधाम से मनाते आ रहे हैं।
एस.जे.डी.नेशनल पब्लिक स्कूल देवीपुर में 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस-
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह पनियरा एवं
विशिष्ट अतिथि केके रूप में राजेश यादव,बबलू यादब जिला महामंत्री भाजपा महराजगंज व गुड्डू सिंह मंडल अध्यक्ष मुजुरी मंडल,प्रधानाचार्य,अशोक श्रीवास्तव,उप प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव,संरक्षक आकर्ष श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें-
झंडा रोहन के बाद बच्चों ने प्रभात फेरी निकाला और सरस्वती वंदना,स्वागत गीत व अन्य लोकगीत कार्यक्रम से लोगों के मन को देश भक्ति रंग में रंग कर सराबोर कर दिया-
कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में होनहार छात्रा प्रियंका,प्रीति,श्रुति, सोनम,विशाल आदि बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम किया गया-
कार्यक्रम के बाद बच्चों के हौसले अफ़जाई के लिए उन्हें ईनाम व मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम को संपन्न कराया गया-