पूर्व विधायक की हालत बिगड़ी,KMC मेडिकल कॉलेज में किया गया भर्ती-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
Wed 21 Feb 2024-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
Breking News आनन्दनगर के पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह की हालत बिगड़ी,केएमसी मेडिकल कॉलेज महराजगंज में कराया गया भर्ती-
Updated Wed,feb 2024 011:00 AM IST
Reactions
फरेन्दा के पूर्व विधायक की तबीयत बिगड़ने के कारण मंगलवार से ही तकरीबन शाम 3 बजे उन्हें केएमसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाज़ुक स्थिर में बनी हुई है। पूर्व विधायक दिल की बीमारी से पीड़ित हैं। दोपहर को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हे केएमसी मेडिकल कॉलेज महराजगंज में भर्ती करवाना पड़ा।
खेल स्पर्द्धा में खिलाड़ियों को ईनाम देते वक्त हुआ चौधरी शिवेंद्र सिंह का हुआ था सेहत ख़राब-
आपको बता दें कि पूर्व विधायक महराजगंज जनपद की प्रतिभा को निखारने और मंच देने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम मे सासंद खेल स्पर्धा का आयोजन को खेल मे हुनरमंद युवा स्पर्धा में 9-12 फरवरी तक आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स 100मीटर,200मी 400 मी व 800 मीटर दौड़,शाटपुट लम्बीकूद ऊंचीकूद,ताइक्वांडो वर्ग कैडेट जूनियर व सीनियर,कुश्ती कबड्डी खो-खो वालीबाल रस्साकस्सी व क्रिकेट आदि खेलो का आयोजन हुआ था-
महराजगंज खेल स्टेडियम में स्पर्द्धा में जीते हुए खिलाड़ियों के हौसलों को बढ़ाने के लिए पूर्व विधायक व जिले के शिर्ष नेताओं ने खेल स्पर्द्धा को बढ़ावा देने के लिए जूटे हुए थे-
खेल में जीते हुए प्रतिभागियों को इनाम देने के लिए पूर्व विधायक खड़ा हुए थे कि अचानक सीने में दर्द होने से तबियत खराब हो गई।
हालत खराब देख वहां के लोगो ने त्तकाल केएमसी मेडिकल कॉलेज महराजगंज में भर्ती कराया गया-
चौधरी शिवेंद्र सिंह की गंभीर अवस्था को देखते ही आनन-फानन में केंद्रीय वित्तमंत्री पंकज चौधरी,सदर विधायक जयमंगल कनौजिया,पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,पूर्व नगर चेयरमैन सदर कृष्ण गोपाल,पूर्व भाजपा विधायक प्रतिनिधि समीर त्रिपाठी,नंदू सिंह,संजीव त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष संजय पांडे,रविकांत पांडे,आनन्दनगर चेयरमैन राजेश जयसवाल,बमभोले मौर्य,रविकांत आदि शुभचिंतक नेता गण पूर्व का हालचाल जानने के लिए पहुंचे-
विधायक शिवेंद्र सिंह दोपहर को पूर्व विधायक ने सीने में तेज दर्द की शिकायत किया था।
फिलहाल ख़बर लिखे जाने तक केएमसी के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी अब उनकी हालत काफ़ी सुधर रही है जल्द ही वह ठीक हो जाएंगे। १
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-