पनियरा SHO पर गोली मारने का व्यक्ति ने लगाया गंभीर आरोप
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
ब्यूरों-रिपोर्ट-वरिष्ठ अधिवक्ता/पत्रकार गणेश प्रसाद-महराजगंज-
पनियरा SHO पर गोली मारने का व्यक्ति ने लगाया गंभीर आरोप-
पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार-
पनियरा थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। एक स्थानीय दुकानदार ने पनियरा SHO पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एसएचओ ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं,पीड़ित ने अपने आरोपों का वीडियो फेसबुक पर शेयर कर पूरे मामले को सार्वजनिक किया है।



घटना पनियरा कस्बे की बताई जा रही है। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि एसएचओ कुछ व्यक्तियों को दुकान पर भेजकर दुकान में घुसकर बिना किसी कानूनी डर के वहां तोड़फोड़ करवाए। पीड़ित का कहना है कि जब उसने विरोध किया,तो उसे गोली मारने की धमकी दी गई।
इस पूरी घटना को लेकर दुकानदार ने फेसबुक पर एक वीडियो बयान साझा किया है,जिसमें वह डरे हुए स्वर में पूरी घटना बता रहा है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।
“मैं अपनी दुकान पर था,तभी SHO साहब आए और बिना कुछ बताए सामान फेंकने लगे। जब मैंने पूछा,तो बोले–चुप रहो वरना गोली मार देंगे। अब मुझे जान का खतरा है,मैं मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करता हूँ।”
स्थानीय लोगों ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पीड़ित द्वारा फेसबुक पर साझा किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है-
इस मामले में पनियरा एसएचओ ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है-
