कृषि विभाग की छापेमारी से हड़कंप दुकानें बंद कर भागे खाद बीज बिक्रेता
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजपति-महराजगंज-
28/06/2025-शनिवार-
“महराजगंज,पनियरा और परतावल में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई–
छापेमारी में हड़कंप,दुकानें बंद कर भागे दुकानदार, डीएपी,एनपीके,यूरिया की भरपूर उपलब्धता,रेट से अधिक वसूली पर सख्ती,हेल्पलाइन नंबर भी जारी”
महरजगंज–
महराजगंज जिले में कृषि विभाग ने शुक्रवार को पनियरा,परतावल और आसपास के इलाकों में एक साथ छापेमारी कर कृषि दुकानों की गहन जांच की। यह कार्रवाई अवैध कारोबार और किसान शोषण की शिकायतों के बाद की गई।
जैसे ही कृषि अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे, कई दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दी और मौके से फरार हो गए।
जांच के दौरान यह सामने आया कि कुछ दुकानदार किसानों से सरकारी निर्धारित दरों से अधिक कीमत पर खाद और कीटनाशक बेच रहे थे। कई दुकानों में बिल नहीं दिए जा रहे थे,जिससे किसानों को ठगा जा रहा था।
इसके अलावा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में डीएपी और यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि खाद पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में उपलब्ध है, और किसानों को किसी भी अफवाह या कृत्रिम संकट से सावधान रहना चाहिए।
विशेष रूप से पनियरा क्षेत्र के रजौड़ा चौराहा स्थित”वन स्टॉप शॉप एग्री जंक्शन”नामक उर्वरक प्रतिष्ठान निरीक्षण के समय बंद मिला।
यह दुकान एक दिन पहले भी सहायक विकास अधिकारी(कृषि)द्वारा निरीक्षण के समय बंद पाई गई थी। इस पुनरावृत्ति को गंभीरता से लेते हुए उसका उर्वरक विक्रय प्राधिकार-पत्र निलंबित कर दिया गया। वहीं परतावल के अमन खाद भण्डार और करौता चौक बाजार की मां वैष्णो ट्रेडर्स की दुकानों पर स्टॉक व रेट बोर्ड नहीं मिले तथा स्टॉक और बिक्री रजिस्टर अद्यतन नहीं पाए गए। इन दुकानों का उर्वरक व्यवसाय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
👉 रेट से अधिक वसूली पर चेतावनी:
कृषि विभाग ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सरकारी रेट से अधिक वसूली करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
किसानों की सुविधा के लिए विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है,जिस पर वे खाद की किल्लत,ओवररेटिंग या अनियमितता की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
कृषि अधिकारी शैलेश प्रताप से पूछे जाने पर बताया कि-
“हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जो दुकानदार किसानों से अधिक पैसा ले रहे हैं या नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसानों से अपील है कि वे बिल लेकर ही खरीदारी करें और किसी भी गड़बड़ी की सूचना हमें दें।
कृषि अधिकारी शैलेश प्रताप सिंह ने चेतावनी दी कि यदि कोई विक्रेता इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उर्वरकों की जनपद में कोई कमी नहीं है। खरीफ 2025 के लिए यूरिया और डीएपी उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है।
किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु कृषि विभाग द्वारा कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। किसान अपनी शिकायतें कार्यालय समय में 7839882437 पर दर्ज करा सकते हैं। साथ ही अतिरिक्त जानकारी या शिकायत के लिए अपर जिला कृषि अधिकारी (मो.-8381832756) तथा जिला कृषि अधिकारी (मो.-8826763824) से संपर्क कर सकते
महराजगंज,पनियरा और परतावल में हुई इस कार्रवाई से यह साफ संकेत मिला है कि कृषि विभाग अब एक्शन मोड में है। विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि ऐसी छापेमारी जिले के अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेंगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज–