सऊदी में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
24जुलाई2025-बृहस्पतिवार-
सऊदी में सड़क हादसे में युवक की मौत,
चार दिन बाद पहुंचा शव,नम आंखों से दी गई मिट्टी-
पनियरा(महराजगंज)
माधोनगर (पनियरा)-क्षेत्र के माधोनगर निवासी मुस्लिम अली (38) की सऊदी अरब में सड़क हादसे में मौत के चार दिन बाद उनका शव बृहस्पतिवार को गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बृहस्पतिवार को दोपहर के बाद स्थानीय कब्रिस्तान में उन्हें नम आंखों से सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। गांव में शोक की लहर है और लोग परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।



मुस्लिम अली,स्वर्गीय महंगू अली के पुत्र थे और पिछले लगभग दस वर्षों से सऊदी अरब में रहकर रोजगार कर रहे थे। वे 22 जुलाई को घर लौटने वाले थे,लेकिन उससे ठीक दो दिन पहले 20 जुलाई को सऊदी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने शव भारत लाने के लिए प्रक्रिया शुरू की। चार दिन की कोशिशों के बाद बृहस्पतिवार को पार्थिव शरीर गांव लाया जा सका।
मुस्लिम के परिवार में पत्नी,तीन संतानें और दो भाई हैं। उनकी बड़ी बेटी सकीना(उम्र 22),बड़ा बेटा अख्तर अली उर्फ गोलू (उम्र 24)और छोटा बेटा अफसर अली (उम्र 20) है। मुस्लिम अली तीन भाइयों में मंझले थे। बड़े भाई सलीम अली(उम्र 40 वर्ष)और छोटे भाई नौसाद अली (उम्र 35 वर्ष) हैं। नौसाद भी सऊदी में कार्यरत हैं और इस समय एक महीने की छुट्टी पर घर आए हुए हैं। उन्हें 25 जुलाई को फिर से विदेश लौटना था,मगर भाई की मौत से माहौल ग़मगीन हो गया है।
परिजनों ने बताया कि मुस्लिम का बड़ा बेटा अख्तर अली भी चार महीने पहले पिता के पास सऊदी गया था
मुस्लिम और उनके परिवार के पास खुद की फोरव्हीलर गाड़ियाँ हैं और सभी लोग वाहन चलाने का कार्य करते हैं।
शव पहुंचने पर गांव में मातम पसर गया। मुस्लिम को अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण जुटे और कब्रिस्तान तक उन्हें कांधों पर ले गए।
रफ़्तार इंडिया न्यूज पनियरा-महराजगंज-
