गोरखपुर डीआईजी ने पनियरा थाने का किया औचक निरीक्षण
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
02/नवम्बर25-रविवार-
गोरखपुर डीआईजी ने पनियरा थाने का किया औचक निरीक्षण-
पुलिस व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश-
गोरखपुर। रविवार को डीआईजी गोरखपुर एस चिनप्पा ने पनियरा थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली,अपराध नियंत्रण व्यवस्था और जनता से जुड़े मामलों की समीक्षा की।


निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अपराधों की जांच प्रक्रिया, पुलिसकर्मियों की ड्यूटी और पेट्रोलिंग व्यवस्था,लंबित मुकदमों की स्थिति तथा शिकायत निस्तारण प्रणाली का बारीकी से जायजा लिया।
उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों की जांच की और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनशिकायतों के त्वरित समाधान पर विशेष ध्यान दें। साथ ही,क्षेत्र में नियमित गश्त और अपराध नियंत्रण के लिए अधिक सक्रिय रहने के आदेश दिए।
डीआईजी गौड़ ने कहा कि पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है,ताकि अपराधों पर अंकुश लगे और जन-सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निरीक्षण एक संकेत है कि प्रशासन थाना-स्तर की जवाबदेही को लेकर सख्त है।
उन्होंने कहा,”कानून-व्यवस्था में सुधार हमारी प्राथमिकता है। हर थाने में पारदर्शी और संवेदनशील पुलिसिंग सुनिश्चित की जाएगी।”
स्थानीय स्तर पर इस औचक निरीक्षण को पुलिस व्यवस्था में सुधार और अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-

