देशी जड़ी-बूटियों से असाध्य रोगों का आयुर्वेदिक उपचार-वैद्य पं.आर.सी.तिवारी
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज गोरखपुर,मण्डल
रिपोर्ट,गुरुचरण प्रजापति जर्नलिस्ट्स
संपर्क सूत्र,9695646163
देशी जड़ी-बूटियों से असाध्य रोगों का आयुर्वेदिक उपचार
वैद्य पं.आर.सी.तिवारी विभिन्न केंद्रों पर देंगे परामर्श
महराजगंज/कुशीनगर/गोरखपुर।
(आप सभी देश वासियों को गणतंत्र दिवस कि ढेरों शुभकामनाएं,वैद्य पंडित आर.सी.तिवारी)
आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से वर्षों से रोगियों का सफल उपचार कर रहे प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य वैद्य पं. आर.सी.तिवारी द्वारा जनहित में विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से परामर्श दिया जा रहा है। वे देशी जड़ी-बूटियों, आयुर्वेदिक रस एवं भस्मों के माध्यम से अनेक जटिल व पुराने रोगों का उपचार करते हैं।
वैद्य पं.आर.सी.तिवारी के अनुसार,उनके द्वारा पेट रोग, श्वास रोग,चर्म रोग,मिर्गी,गठिया,सायटिका,मधुमेह सहित नशा मुक्ति(विशेषकर शराब छुड़ाने)का आयुर्वेदिक विधि से प्रभावी इलाज किया जाता है। अब तक सैकड़ों मरीज उनके उपचार से लाभान्वित हो चुके हैं।
💯%



प्रतिमाह परामर्श केंद्र व तिथियां
वैद्य पं.आर.सी.तिवारी प्रत्येक माह निम्नलिखित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में परामर्श उपलब्ध कराते हैं—
रामकोला (11 से 13 तारीख तक)।
आरोग्य धाम सेंटर,एच.पी.पेट्रोल पंप के बगल में, कप्तानगंज रोड,रामकोला।
पनीयरा (18 से 24 तारीख तक)।
पारस नाथ मास्टर का मकान,मुजरी रोड,राइस मिल के सामने,पनीयरा बसडीला।
नेबुआ रायगंज (25 से 2 तारीख तक)
उमेश मद्देशिया का मकान,पनीयहवा रोड,नेबुआ रायगंज।
पिपराइच(07 से 12 तारीख तक)
अधरचन्द गुप्ता के मकान के सामने,विजय चौक से लगभग 50 कदम अंदर,कस्बा रोड,पिपराइच।
संपर्क विवरण
मोबाइल नंबर:9935239616
महत्वपूर्ण सूचना
रोगियों से अनुरोध है कि किसी भी परामर्श केंद्र पर जाने से पूर्व दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर समय एवं उपलब्धता की पुष्टि अवश्य कर लें।
वैद्य पं.आर.सी.तिवारी का कहना है कि आयुर्वेद न केवल रोगों का उपचार करता है,बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। उन्होंने लोगों से रासायनिक दवाओं के बजाय आयुर्वेद अपनाकर स्वस्थ जीवन जीने की अपील की।
रफ़्तार इंडिया न्यूज मंडल गोरखपुर
