विजन एकेडमी महराजगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस महराजगंज।
1 min readविजन एकेडमी महराजगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस,
विजन एकेडमी में प्रभात भेरी के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा,राष्ट्रभक्ति से गूंजा क्षेत्र
महराजगंज।



विज्ञापन26,01,2026
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजन एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात भेरी के अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव का संदेश देती हुई विद्यालय परिसर से निकलकर आसपास के क्षेत्रों से गुजरी। विद्यार्थियों के हाथों में लहराते तिरंगे और गूंजते देशभक्ति नारों से पूरा वातावरण राष्ट्रमय हो उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुई। विद्यालय के निदेशक अभिषेक पांडेय ने ध्वज फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। आज के विद्यार्थी ही कल के जिम्मेदार नागरिक हैं,जिन्हें राष्ट्र के प्रति अनुशासन और सेवा भावना से ओत-प्रोत होना चाहिए।



प्रधानाचार्य राहुल सिंघानिया ने कहा कि तिरंगा हमारे बलिदान, संघर्ष और एकता का प्रतीक है। विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के लिए इस तरह के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अनुशासित मार्च पास और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की।
प्रभात भेरी के दौरान विद्यार्थियों ने आकर्षक देशभक्ति प्रस्तुतियां,अनुशासित मार्च पास और नारों के माध्यम से शौर्य,बलिदान,एकता और अखंडता का संदेश दिया। देशभक्ति गीतों और प्रस्तुतियों ने लोगों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम की सराहना विद्यालय के प्रबंधक प्रणव.श्रीवास्तव और सचिव विभव श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में राष्ट्रभक्ति,नेतृत्व और अनुशासन की भावना को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारी टी.एन.पटेल,जे.बी.सिंह,पी.एस.सिंह,श्रवण अग्रहरि,अज़हर,सुहैल,ए.के.मिश्रा,आर.एम.पाठक,अर्चना, वीणा,उमा,शिवांगी,कोमल,प्रियंका,नमिता,करिश्मा, पंकज,साधना,अभय मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
विजन एकेडमी में आयोजित यह प्रभात भेरी और तिरंगा यात्रा न केवल गणतंत्र दिवस के उत्सव का प्रतीक बनी,बल्कि विद्यार्थियों में देशभक्ति,एकता और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने में भी सफल रही।
रफ़्तार इंडिया न्यूज महराजगंज
