अखिलेश यादव के जनसभा में हंगामा-भीड़ हुई बेक़ाबू-
1 min read 
                रफ़्तार इंडिया न्यूज़-प्रयागराज-
रिपोर्ट-रफ़्तार इंडिया न्यूज-डेस्क-
प्रयगाराज-बुद्धवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने प्रयागराज पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए। अफरातफरी का माहौल इतना बिगड़ गया कि अखिलेश यादव को अपनी सिक्योरिटी को भी रोकने के लिए बोलना पड़ा। भाषण खत्म होने के बाद मंच पर भी कुछ इसी तरह की स्थिति हो गई।
अखिलेश यादव की जनसभा में हाथ मिलाने और सेल्फी को लेकर सपाई इस कदर बेताब हो उठे कि जमकर हंगामा किया। मंच से लेकर हेलीपैड तक सभी जगह की बैरिकेडिंग तोड़कर दी गई। जनसभा के दौरान भगदड़ की स्थित रही। सपाई इस कदर हंगामे पर उतर आए कि पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर के पास सैकड़ों सपाई पहुंच गए।
रफ़्तार इंडिया न्यूज चैनल-प्रयागराज-

 
                                 
                                 
                            