विधान सभा पनियरा में कल आयेंगे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट
1 min read 
                रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज विधानसभा पनियरा में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सरदिंदु पांडे के प्रचार में कल आएंगे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जो विधान सभा पनियारा अंतर्गत परतावल से हरपुर होते हुए सिसवा मुंशी तक रोड शो करेंगे 

आपको बता दें विधानसभा पनियरा में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शरदिंदु पांडे मजबूती के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं एवं कांग्रेस पार्टी की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं उसी क्रम में विधान सभा पनियारा में सचिन पायलट के आ जाने से क्षेत्र में बड़ा प्रभाव पड़ने की संभावना है माना जा रहा है कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का पनियारा दौरा काफी महत्वपूर्ण होगा

 
                                 
                                 
                            