युवक का संदिग्ध स्थिति मौत से पसरा सन्नाटा-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज़.
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
29-03-2024 शुक्रवार-
पनियरा थाना क्षेत्र के मंसूरगंज में युवक का संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल।
मौत की ख़बर मिलने से परिवार वालों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।
आपको बता दे पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मंसुरगंज में गांव के एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल फैल गया।
परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को तकरीबन घर से 4:00 बजे सुबह में युवक टहलने के लिए गया था।
सबेरा होने पर कुछ गांव की कुछ महिलाओं ने युवक का शव देखकर सोर मचाना शुरू कर दिया।
चिल्लाहट की आवाज़ सुनकर जब ग्रामीण व परिजन पहुंचे तो आवाक हो गए।
परिजनों ने बताया सुबह टहलने के लिए गए थे।
अचानक गांव के बाहर सागौन के पेड़ में लटके बांस के खंभे साथ के सहारे लटकता मिला।
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ने पनियरा पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पनियरा पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस पूरे प्रकरण में परिजनों के परिवार वालों ने हत्या का आशंका जता रहे हैं-
युवक के संदिग्ध स्थिति में मौत की घटना को लेकर काफी गम-गामी का माहौल हो गया था।
मामले की जानकारी होने पर सदर सीओ आभा सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचकर परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा बूझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
हमारे संवाददाता द्वारा सीओ आभा सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है पीएम के बाद रिपोर्ट सामने आने के बाद कानूनी कार्यवाही किया जाएगा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-