छःवर्ष की बच्ची के साथ,ट्यूशन मास्टर पर दुष्कर्म का आरोप-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
दुष्कर्मी ट्यूशन मास्टर के खिलाफ पनियरा पुलिस ने दर्ज किया मुक़दमा-
पनियरा(मुजुरी)थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ट्यूशन पढने वाले शिक्षक ने 6 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का किया प्रयास-
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में जहां महिलाओं बच्चियों की सुरक्षा को लेकर अथक प्रयास कर रही है।
ऐसा ही एक मामला पनियरा थाना क्षेत्र का हैं जहाँ एक ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने एक मासूम बच्ची के साथ कमरे में लेजाकर दुष्कर्म करने का जघन्य अपराध करने का प्रयास किया।
दुष्कर्म का प्रयास ट्यूशन मास्टर ने उस वक्त करने का दुस्साहस दिखाया जब शाम को ट्यूशन पढ़ने के बाद सब बच्चे घर चले गए।
ट्यूशन मास्टर पर आरोप है कि कुछ सवाल के उत्तर बताने की बात कह ट्यूशन मास्टर ने अकेले कमरे में लेजाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।
दुष्कर्म के प्रयास के बाद मासूम बच्ची को डराया धमकाया की किसी से यह बात कहोगी तो ट्यूशन नही पढ़ने की बात कहते हुए घर भेज दिया।
वहीं जब बच्ची के घर पहुंचने के बाद देर से पहुंचने की बात परिजनों ने पूछा तो मासूम बच्ची रोते-बिलखते परिजन से आपबीती बताई।
वहीं मामले की जानकारी होते ही मासूम बच्ची की मां ने रात में ही आनन-फानन में पनियरा पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर दुष्कर्मी ट्यूशन मास्टर पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की-
वहीं पनियरा थाना प्रभारी निर्भय सिंह से रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता के पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव सेदुष्कर्म करने वाले युवक मास्टर को गिरफ्तार कर पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-