आकाशिय विजली गिरने से युवक का दर्दनाक मौत-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज-
07/05/2024-मंगलवार-
रिपोर्ट जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति महराजगंज उत्तर-प्रदेश-
क्रिकेट खेल रहे युवक की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत से पसरा मातम-
उल्लेखनीय है कि पनियरा थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत मुजुरी के रहने वाले अमरनाथ पासवान पुत्र मुन्नू पासवान 18 वर्ष का आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
जिसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहरा मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस भी आनन-फानन में पहुंचकर परिवार को सांतत्वना बढ़ाते हुए 18 वर्ष मुन्नू के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घर से 100 मी.की दूरी पर खाली मैदान में क्रिकेट पिच बनाकर अपने साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था।एकाएक मौसम खराब होने के बाद क्रिकेट खेल रहे मुन्नू के ऊपर चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई।
जिसके कारण मुन्नू की तत्काल मौत हो गई पर परिजनों द्वारा शव में जान होने की आशंका को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पहुंचे।
युवक के शव को देखने के बाद पनियरा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस पूरे मामले में मुजुरी ग्राम प्रधान सतीश चौहान ने बताया कि युवक का परिवार काफ़ी ग़रीब तपते का है।परिवार के मदद के लिए हर सम्भव मदद करूंगा-
रफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज