बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले मेधावियों को किया गया सम्मानित-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न. गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
मन्नान खां प्रतिभा समारोह में सम्मानित हुए छात्र/छात्राएं-
90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों को दिया गया पांच-पांच हजार का चेक व मेडल-
अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य व एक शिक्षक को भी किया गया सम्मानित-
महराजगंज(पनियरा)
स्थानीय पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय में बृहस्पतिवार को एक समारोह आयोजित कर विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्राओ को 5-5 हजार का चेक व मेडल देकर सम्मानित किया गया जबकि कक्षा 10 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले वाले सभी छात्र/छात्राओ को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया । वहीं पर राजकीय इण्टर कालेज पनियरा के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य डा.रामाज्ञा प्रसाद,एक शिक्षक अब्दुल कयूम व क्षेत्र के अवकाश प्राप्त प्रधानचार्य हाजी वसीउल्ला खां को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले कुल पांच -पांच छात्राएं क्रमशः शाहीन खातून,सबीहा सुम्बुल,ज्योति गुप्ता,एकता गुप्ता व आदिति गुप्ता के नाम शामिल हैं जिन्हें पांच-पांच हजार का चेक देकर उत्साहवर्धन किया गया ।हाईस्कूल में विद्यालय व अन्य विद्यालय से आये कुल 37 छात्र/छात्राओ को पुरस्कृत किया गया जो 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए थे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबन्धक आफाक आलम उर्फ सैफ खां ने कहा कि पूर्व में भी अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओ को हम लोग सम्मानित करते थे लेकिन आपके हौसले को और मज़बूत करने के लिए इस वर्ष जो भी छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं उन्हें 5-5 हजार का चेक भी दिया गया है ताकि आगे सभी छात्र/छात्राए मेहनत व लगन से पढ़े ताकि वह इससे भी अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र के नाम को रोशन करें ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने कहा कि महराजगंज के जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में हमने विद्यालय में सभी कक्षाओं की फीस को इतनी कम कर दिया है कि शायद पूरे इलाके में इतनी सस्ती फीस किसी भी विद्यालय में नहीं होगी । हमने सरकारी आदेश का पालन करते हुए क्षेत्र के लोगो को एक बड़ा तोहफा भी दिया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर व सरस्वती बन्दना से किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामललित व राजेश भारती ने संयुक्त रूप से किया
इस दौरान प्रमुख रूप से रामनरायन सिंह,देवीदीन प्रजापति,सुनील गुप्ता,राजेन्द्र सिंह,शिवनरायन वर्मा,एमपी सिंह,अब्दुल्ला,शिवम जायसवाल,तबरेज,अमित जायसवाल,संगम शर्मा,औसाफ आलम खां सोनू,पूनम सिंह,पुष्पा,रेखा वर्मा,नुरचश्मी,माया वर्मा सहित समस्त शिक्षक व छात्र/छात्राए मौजूद रहे ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-