मुरादाबाद में पूर्व विधायक की बेटी से रेप:आरोपी सपा नेता ने ब्लैकमेलिंग कर 6 करोड़ वसूले
1 min readमुरादाबाद में सपा के पूर्व विधायक की बेटी से रेप
सपा के ही पदाधिकारी पर लगा वारदात का आरोप
5 साल से ब्लैकमेल करते हुए वसूल लिए 6 करोड़
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक की बेटी के साथ रेप किए जाने की वारदात सामने आई है। आरोप भी सपा के ही एक पदाधिकारी पर लगा है, जो ब्लैकमेल कर 5 साल तक दरिंदगी करता रहा और करोड़ों की रकम भी वसूल ली। महिला ने तेजाब से हमले की धमकी दिए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई है।
मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी सपा नेता आसिफ अली और उसके भाई समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी समाजवादी युवजन सभा का पूर्व प्रदेश सचिव रह चुका है। मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
इस मामले में पीड़ित महिला शादीशुदा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी रेप और ब्लैकमेलिंग के बाद 6 करोड़ रुपये वसूल चुका है। उसने पैसे लेने के बाद भी फोटो को डिलीट नहीं किया है। अब वह तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। अब परेशान होकर महिला ने पूरी बात पति को बताई, जो कि कानपुर में बिजनेसमैन हैं।