दबंग व्यक्ति ने झोपड़ी में लगाया आग,सारा सामान जलकर राख-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-
पनियरा-माधोनगर-
मनबढो ने मारपीट कर झोपड़ी में आग लगा दी, झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख-
पनियरा-महराजगंज-
महिला ने गांव के ही भोला सिंह पुत्र मुन्नी सिंह के ऊपर लगाई गंभीर आरोप-
पनियरा थाना क्षेत्र ग्राम सभा माधोनगर टोला पदुम सिंह में शनिवार को दस बजे दिन में मनबढो ने झोपड़ी में आग लगा दी,जिससे झोपड़ी जलकर राख सामान हो गई।
hw-remosaic: false;
touch: (0.4648148, 0.3140625);
modeInfo: Beauty ;
sceneMode: 0;
cct_value: 5321;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 186.15144;
aec_lux_index: 0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: -1;
weatherinfo: null;
temperature: 40;
hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: Beauty ;
sceneMode: 0;
cct_value: 5642;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 167.49428;
aec_lux_index: 0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: -1;
weatherinfo: null;
temperature: 48;
आपको बता दे कि माधोनगर निवासिनी निर्मला देवी पत्नी झिनक चौहान ने बताया कि गांव का निवासी भोला सिंह के बीच जमीनी विवाद काफी समय से चल रही है। शनिवार को भोला सिंह अपने चार साथियों के साथ आया और मेरे पति झिनक चौहान को बेरहमी से मारने-पीटने लगा।
झिनक चौहान की पत्नी/पीड़िता-💐💐
बीच बचाव करने पहुंची तो दबन्द भोला चौहान पुत्र मुन्नि सिंग ने हमे भी मारने-पीटने लगा और गुस्से में आकर हमारे झोपड़ी में आग लगा कर फरार हो गया।
पीड़िता निर्मला ने बताया कि झोपड़ी में रखा बीस हजार रुपए और बीस बोरी गेहूं,झोपडी में रखे भूसा चौकी-बिस्तर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।
इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी अनिल कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मौके पर फ़ायर ब्रिगेड,112 पिआरबी,मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया,इस पूरे प्रकरण में पुलिस जांच पड़ताल कर व्यक्ति कि तलास जारी है।
लिखित शिकायत के बाद दबन्द युवक के ऊपर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-