16 वर्षिय किशोरी का इट से कूच-कूच कर हत्या-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
घटना-बृहस्पतिवार-30/05-24-
16 वर्षीय किशोरी की ईट से कूच-कूच कर हत्या-
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरकटहा टोला रजही निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी की ईट से कूच-कूच कर हत्या।
रजही गांव से 200 मीटर की दूरी पर खेत में झोपड़ी बनाकर रह रहे सुशीला देवी पत्नी राम सनेही प्रजापति के तीन बच्चे हैं दो बेटियां और एक बेटा है-
प्रत्यक्षदर्शिओ ने बताया कि बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है वह अपने घर रह रही है जबकि दूसरे स्थान पर 17 वर्षीय लड़का गोविन्द एवं 16 वर्षीय लड़की संजना है।
खेत में बन रहे मकान की नीव पटाई का कार्य चल रहा था कि देर रात लगभग 1बजे तक ट्राली ट्रैक्टर से मिट्टी गिर रहा था तत्पश्चात परिजन सोने चले गए। सुबह गांव के लोगों ने जब शौच करने गए तो घर के 50 मीटर की दूरी पर लाश देखा तो उनके होश उड़ गए।
ग्रामीणों ने लड़की के परिजनों को सूचना दिया।
परिजनों के होशो हवास उड़ गए,मौके पर परिजनों ने देखा तो लड़की के सिर पर ईट से प्रहार कर विक्षिप्त कर दिया गया था। जिसकी सूचना उन्होंने पनियरा पुलिस को दिया।
फौरन मौके पर थाना अध्यक्ष पनियरा निर्भय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंच गए ।
घटनास्थल की जांच एवं तहकीकात शुरू कर दी एवं वस्तु स्थिति से उच्चधिकारियों को भी अवगत कराया घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर आभा सिंह,एवम् फोरेंसिक टीम पहुंच कर जांच पड़ताल किया। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी पनियरा ने बताया कि शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है,मौक़े पर जांच पड़ताल चल रहा है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-