ईवीएम मशीन ख़राब होने से,एक घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-,पनियरा-महराजगंज-
महराजगंज-पनियरा-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
01-06-24-शानिवार-
ब्रेकिंग न्यूज़-महराजगंज-पनियरा थाने क्षेत्र के ग्राम सभा माधोनगर में पोलिंग बूथ संख्या.33 की ईवीएम मसीन खराब होने से अभी तक (8:55am)पर वोटिंग हुई शुरू हो पाई-
जिले के पनियरा-माधोनगर मतदान केन्द्रों पर ईवीएम मशीन में फाल्ट आने से मतदान प्रभावित हुआ।
पनियरा विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय पर बने मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 33-34 पर मशीन सुबह से ही खराब हो गई। जिससे तक़रीबन1घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।
सूचना पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट रामकृष्ण पटेल ने बताया कि मशीन की बैट्रीव वायर कनेक्शन को बदलने के बाद मशीन चालू हो गई है।
जिससे मतदान फिर से शुरू हो गया। इसी तरह बूथ संख्या 33 की मशीन में फाल्ट आने से सुबह 1घंटे देरी से मतदान शुरू हो पाया है।
देर होने से जो वोटरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है उसके लिए उनकों पूरा समय मतदान के लिए दिया जाएगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-