मौर्या हेल्थ केयर हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन-
1 min readगोरखपुर-कैम्पियरगंज-महावनखोर क्षेत्र में मौर्या हेल्थ केयर हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन-
पता-महावन खोर से नेतवर रोड पर,बैजनाथपुर,कैम्पियरगंज जिला,गोरखपुर-
By
Edited By:
Publish:Sun,17/06/2024 11:50 PM (IST)
मौर्या हेल्थ केयर हॉस्पिटल महावन खोर क्षेत्र के नेटवर्क में अस्पताल का उद्घाटन हुआ।
अस्पताल का उद्घाटन डॉ.आरके मौर्य(MBBS,bio),मुख्य अतिथि के रूप में नागेंद्र प्रसाद वर्मा(बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर),एवं अन्य अथिति डॉ.बीके.यादव(नीलकमल हॉस्पिटल)डॉ.प्रमोद कुमार पाटेकर,डॉ.अजय कुमार मौर्य ने रविवार को किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता डॉ आरके मौर्य ने की। मौके पर कई जाने माने चिकित्सक एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। इस अवसर पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ.अजय कुमार ने क्षेत्र में इस अस्पताल को अलग पहचान बनाने की कामना की। उन्होंने चिकित्सकों को सेवा भाव से काम करने की सलाह दी।
डा.आरएम मौर्य ने कहा कि गरीबों,शोषितों एवं पीड़ितों को अस्पताल में विशेष सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने इस अस्पताल को खोलने के लिए डा.आरके मौर्य की प्रशंसा की तथा उन्हें जज्बा और जुनून बनाये रखने के लिए सलाह दी। उन्होंने डा.आरएम.मौर्य के सेवा भाव एवं समाज के प्रति दायित्व निर्वहन के प्रति तत्पर रहने की सराहना की। सीएस ने डा.आरके मौर्य को आगे भी समाज सेवा के कार्यो में रूचि लेने की अपील की। इस अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में मरीजों की मुफ्त चिकित्सा भी की गई। मरीजों की पैथोलॉजिकल जांच के अलावा उन्हें फ्री दवा भी दी गई।
समारोह में डा.डीपीएम मौर्य,डा.ऋषि मौर्य,श्रीकांत,डा.प्रियंका मौर्य,डा.प्रवीण मौर्य,फार्मासिस्ट प्रवीण आदि उपस्थित थे।
डॉ.आरके मौर्य ने रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता को बताया कि हमारे हॉस्पिटल पर उपलब्ध सुविधाएं
ब्लडप्रेशर(बीपी)शुगर,नेबुलाइजर,पाल्स एवं ऑक्सीजन,खांसी बुख़ार, टाइफाईड,मलेरिया,लकवा,माइग्रेशन,दाद,खाज,खुजली,एवं पेट सम्बंधित रोग,श्वासआदि की दवा चौबीसों घंटे की जाती है
किसी भी आकस्मिक सेवा ले सकते हैं-
मो.नंम्बर-7376759031,8756816075-
(24×7 टाइम उपलब्ध)
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-