धान रोपाई के वक्त,खेत मे उतरा करंट,पति का दर्दनाक मौत.
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
घटना-
धान की रोपाई करते वक्त बिजली की पोल से खेत में उत्तरा करंट-पति की दर्दनाक मौत,पत्नी भी बुरी तरह झुलसी-
महराजगंज-पनियरा-
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर में किसान की धान रोपाई करते वक्त बिजली के पोल से करंट उतरने से जगदीश पुत्र गोविंद निषाद तक़रीबन 53 वर्षीय की मौत हो गई और पत्नी भी बुरी तरह करंट की चपेट में आने से झुलस गई।
घटना की जानकारी पाने के बाद आनन-फानन में पहुंची पनियरा पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया
एवं पत्नी को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा भेज दिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा के डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते त्तकाल मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया-
घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वही मामले में राजस्व कर्मी(लेखपाल)मौके पर पहुंचकर मौक़े का निरीक्षण कर मुवावजे की शासन सिफारिश करने की बात कहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-