गरीब,मेधावी छात्र/छात्राओं को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
गरीब,मेधावी छात्र/छात्राओं को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा-
महराजगंज पनिगरा-
26 जून-24-बुधवार-
क्षेत्र गरीब,मेधावी छात्र/छात्राओं को स्थानीय विद्यालय पनियरा इण्टर कालेज(मन्नान खॉ विद्यालय)में निःशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था किया गया-
उक्तबातों की जानकारी विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खाँ ने एक पत्रकार वार्ता में दी है।
श्री खॉ ने कहा कि उनके विद्यालय का सरकारी अभिलेखों में पनियरा इण्टर कालेज नाम दर्ज है।
आम जनता व छात्र/छात्राओं के बीच विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य स्व.अब्दुल मन्नान खाँ के नाम से ही प्रसिद्ध है।
विद्यालय स्थापना के पीछे उनकी बहुत बड़ी सोंच रही है कि पिछड़े क्षेत्र का शैक्षणिक विकास करना अति आवश्यक है।
गरीब-अमीर सभी के बच्चे एक सामान्य व्यवस्था के साथ पढ़ लिख कर क्षेत्र का नाम रौशन करें।
विद्यालय प्रबंध तंत्र ने उनके अधूरे सपनों का साकार करने के लिए निर्णय लिया है।
क्षेत्र के गरीब व मेधावी छात्र/छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी।
खां ने कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा 2023 के हाई स्कूल परीक्षा में के रिजल्ट में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले किसी भी विद्यालय के छात्र/छात्राएं अगर उनके विद्यालय में प्रवेश लेते हैं तो,उनका पूरा शिक्षण शुल्क माफ कर दिया जाएगा।
विद्यालय के कक्षा 12 के टाप-टेन व गरीब छात्र/छात्राओं जिनकी स्नातक स्तर की शिक्षा पैसे के अभाव में बाधित हो रही हो,उनको भी मदद प्रदान की जायेगी।
एसे छात्र/छात्राएं निःसंकोच विद्यालय में आकर अपनी समस्या बतायें।
उनकी उच्च शिक्षा में भी यथा सम्भव आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा।
इसके अलावा किसी भी विद्यालय से कक्षा 8 व 5 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को भी विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी।
इतना ही नहीं यदि वे चाहें तो विद्यालय के पुस्तकालय से पुस्तक भी निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
समय-समय पर विद्यालय ने गरीबों की मदद के लिए उनको फ्री में विद्यालय ड्रेस,जाड़े स्वेटर व गर्म कपड़े आदि निजी व्यय से प्रदान किया जाता है .
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-