पनियारा के सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला, खुले में शौच को मजबूर हैं लोग
1 min readमहराजगंज के नगर पंचायत पनियारा में लाखों की कीमत से बनकर तैयार हुआ सार्वजानिक शौचालय का प्रयोग केवल कागजों में ही हों रहा हैं स्थानीय लोग शौच के लिए खुले में जाने को मजबूर हैं जिसके कारण नहर किनारे सड़क पर गंदगी का अम्बार लग गया हैं।
कहने के लिए तो पनियारा नगर पंचायत हैं लेकिन अभी भी यहाँ बिजली,पानी, और स्वछता के नाम पर लोगों के साथ जिम्मेदार धोखा कर रहे हैं,
जिसका एक नमूना तो नगर पंचायत पनियारा में गाँधी पार्क के बगल में बना सार्वजानिक शौचालय हैं इस शौचालय में निर्माण के बाद कुछ दिन में ताला लटक गया हैं जिसके चलते स्थानीय लोगों को और राहगिरो को शौच के लिए खुले में ही जाना पड़ता हैं। यह शौचालय पनियारा के ज्यादा भीड़ भाड़ बाले चौराहा के बगल में हैं और इस शौचालय के बंद होने के कारण यहाँ के स्थानीय लोग और राहगीर को शौच के लिए असुविधा होती हैं जिससे नहर किनारे सड़क पर चलना मुश्किल हों गया हैं यहाँ शाम होते ही सड़को पर शौच के लिए लगो देखे जाते हैं जिससे राहगिरो को भी असुविधा उतपन्न होती हैं
ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पनियारा में भले सरकारी धन पानी की तरह बहाया जा रहा हो लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दीखता