इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का तहसील स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
1 min readमहाराजगंज। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश व विज्ञान एवम प्रद्धौगिकी संचार परिषद उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन व जिलाविद्यालय निरीक्षक के संयोजन में इंस्पायर अवार्ड मानक योजनांतर्गत कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के विज्ञान आधारित नवाचारी सोच को प्रोत्साहित करने व उसे मॉडल के रूप में मूर्तरूप देने के लिए मार्गदर्शक शिक्षकों की तहसील स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज के विज्ञान भवन पर सम्पन्न हुई।
जिसमें जिला नोडल अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने विस्तार से इंस्पायर अवार्ड योजना पर प्रकाश डाला।
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नवचारिता के संभावनाओं को विधिवत समझाते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों के विचार को पंजीकृत कराने पर जोर दिया।
प्रशिक्षक अमरेंद्र शर्मा व देवेंद्र पांडेय ने योजना के तकनीकी पक्षों,स्थानीय स्तर के समस्याओं के वैज्ञानिक समाधान के उपाय,योजना में पंजीकरण कैसे कराए पर प्रकाश डाला।
तहसील सदर के विभिन्न विद्यालयों के 55 शिक्षकों ने इस कार्यशाला में अपनी प्रतिभागिता की।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी,द्विजेश कुमार पांडेय,डॉ कृष्ण कुमार ,हृदय नाथ यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।