महराजगंज,वान्टेड व्यक्ति के घर लखनऊ पुलिस की छापेमारी-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्यूरो-गणेश प्रसाद-अधिवक्ता/पत्रकार-महराजगंज-
11-08-2024 रविवार-
पनियरा में मोस्ट वान्टेड व्यक्ति के घर,लखनऊ पलिस एवं महराजगंज पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी-
मामला पनियरा थाना क्षेत्र के चौरी-चौराहा स्थित कंप्यूटर,ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से संबंधित है।
शनिवार की रात तकरीबन 10:00 बजे के बाद लखनऊ पुलिस एवं महराजगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने एकाएक मोस्ट वांटेड साइबर फ्रॉड संबंधित मामले में मास्टरमाइंड के घर पर लखनऊ एवं महराजगंज की संयुक्त टीम पुलिसफ़ोर्स द्वारा छापा मारा गया।
जिसमें पुलिस फोर्स द्वारा जरूरी दस्तावेज हासिल किया गया-
इस मामले में महराजगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी आभा सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी है।
अभी इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी तथ्यों की पूर्ण जांचपड़ताल कर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-
वहीं रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवददाता से एसएचओ पनियरा निर्भय सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात वान्टेड व्यक्ति के घर छापेमारी की गई ।
लखनऊ पुलिस के फाइल में व्यक्ति मोस्टवांटेड काफी दिनों चल रहा है।
जिसकी संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्रीय पुलिस की मदद से छापामारी की गई।
छापेमारी के दौरान व्यक्ति के परिवार से संबंधित सारे लोग फरार हो गए।
महराजगंज पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए जांच रिपोर्ट महराजगंज पुलिस को सौंप दिया गया है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-