राजकीय सम्मान”गार्ड ऑफ ऑनर”से सम्मानित नहीं किया गया लोकतंत्र रक्षक सेनानी को-बहुत बड़ी अपमान सेनानियों-फ़िरोज़ अहमद
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
(17/08/2021-सोमवार)
राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित नहीं किया गया लोकतंत्र रक्षक सेनानी को-
महराजगंज सेनानियों में जिले के जिम्मेदार अधिकारियों एवं भाजपा सरकार के ऊपर आक्रोश व्याप्त-
आपको बताते चलें कि ग्राम जंगल धूसई उर्फ़ चेहरी में स्वo राजाराम यादव पुत्र स्वoजियावन यादव ग्राम सभा जंगल धूसर उर्फ़ चेहरी के अस्थाई निवासी थे,जिनका बीते सोमवार को रात तकरीबन 10:30 बजे के बाद मृत्यु हो गई जिनकी उम्र 65 वर्ष लगभग थी.लोकतंत्र रक्षक सेनानी होने के नाते उनका अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर के सम्मान के साथ सम्मानित करना था-
लेकिन महराजगंज जिले के जिलाधिकारी को सूचना मिलने के बाद भी राजकीय सम्मान सेनानी राजाराम यादव को नही दिया गया-
सेनानी के हक़ को मौजूदा जिलाधिकारी डॉ.उज्ववल कुमार गैर जिम्मेदार अधिकारी को भेजकर सिर्फ़ खाका पूर्ति कराने का काम किया-
लोकतंत्र रक्षक सेनानी के जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद द्वारा समय से सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह तकरीबन 7:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय महराजगंज पहुँच कर सूचना दिया-
ताकि समय रहते सेनानी को राजकीय सम्मान मिल सके-
जिले पर कोई अधिकारी मौजूद ना होने पर उन्होंने आवास पर मिलकर सूचना देनी चाही लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने कहा कि इतनी सुबह साहब किसी से नही मिलते ऑफिस समय ही मुलाक़ात होगी-
चाहे वह कोई भी हो और श्री फिरोज अहमद द्वारा एसडीएम सदर के पास गए लेकिन उनसे भी फेस टू फेस मुलाकात नहीं नहीं हो सकी और आते समय उन्होंने गॉड से कहा कि एक लोकतंत्र रक्षक सेनानी की मृत्यु हो गई है उनको राजकीय सम्मान के साथ सम्मानित करना है जैसे ही आराम कर साहब बाहर आएंगे उनको सूचना दे दीजिएगा, यह कहकर लोकतंत्र सेनानी अध्यक्ष फिरोज अहमद वापस चले आए अधिकारियों को इंतजार करते-करते दिन के तकरीबन 11:00 बजे के बाद तक इंतजार करने के बाद परिवार वाले आनन-फानन में शव को त्रिमुहानी घाट आईटीएम थाना कोतवाली महराजगंज घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार करने के लिए तैयारी बना रहे थे तभी दूर से आए हुए कुछ सेनानी ने सेनानी का दर्द देख जिलाधिकारी को फोन कर सारी वाक्या फ़िर से बताया-जिलाधिकारी ने कई बार फ़ोन आते देख एक गैर जिम्मेदार अधिकारी को भेजकर खाका पूर्ति किया-
अपनी ही हक़ पाने के लिए जिले के गिने चुने बचे सेनानियों के राजकीय सम्मान के लिए अधिकारियों के पास दौड़ लगाना पड़ रहा है-
जिसको देखते हुए जनता व सेनानियों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है-
इस बीजेपी के सरकार में सिर्फ़ योगी,मोदी अपने प्रचार में मस्त है-
ऐसे में देश के विरसपूतों का अपमान इस योगी,मोदी सरकार में होता आ रहा है-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-