नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
September 9, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

चौकी इंचार्ज मुजुरी पर ग्रामीणों ने ड्यूटी में आराम फ़रमाने का लगाया आरोप-

1 min read

महराजगंज-पनियरा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
मुजुरी चौकी इंचार्ज के ऊपर ड्यूटी में सोने का लगा आरोप/ फरियादियों की फरियाद चौकी के कुछ सिपाहियों के भरोसे-
मुजूरी के स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज मुजुरी पर फरियादियों की फरियाद ना सुनने और ड्यूटी पर सोने का आरोप लगाया है-




आपको बतातें चलें कि पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी चौकी पर कार्यरत चौकी इंचार्ज के ऊपर कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि चौकी इंचार्ज मुजुरी फरियादियों की फरियाद सुनने के बजाए चौकी में पूरे दिन आराम फ़रमाते रहते हैं-
और चौकी पर सिपाहियों के द्वारा फरियादियों की समस्या को सुनने का आरोप भी लगाया गया है मुजुरी पर तैनात सिपाहियों किसी भी मामले में पैसे के लेनदेन कर मामले को निपटाने के भी आरोप लगाए गए हैं-
ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन जिससे स्थानीय लोगों की समस्या बढ़ती ही जा रही हैं इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए बताया कि चौकी इंचार्ज मनमानी तरीके से लोगों के ऊपर कार्यवाही भी करते हैं इस संबंध में जब रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता को सूचना मिला तो चौकी इंचार्ज से दुरभाष के माध्यम से हमारे द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारी तबीयत खराब है लिवर में प्रॉब्लम है और बुख़ार होने की वज़ह से कभी कभार सोए रहता हूँ-
लेकिन किसी भी फ़रियादी की समस्याओं को नजरअंदाज नही करता हूँ कि इस तरह शिकायतें मिलें-
इस संबंध में जब हमारे संवाददता द्वारा थानाध्यक्ष पनियरा हरेंद्र मिश्रा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज की तबीयत कई दिनों से खराब चल रहा है.थोड़ी पेट में समस्या लिवर सम्बंधित एवं बुख़ार होने के कारण ऐसा हुआ था फ़िलहाल अब ऐसी कोई समस्या नही है और जो आरोप चौकी इंचार्ज मुजुरी पर लग रहें हैं वह सरासर निराधार आरोप है-
आरोप लगने का कारण गाड़ी चेक करने के दौरान कुछ लोगों की पुलिस द्वारा चालान काटने की वज़ह से आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा है-
वहीं हमारे संवाददाता द्वारा सीओ सदर से इस मामले में पूछे जाने पर उन्होंगे बताया कि मामला संज्ञान में आया है जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-

यह भी पढ़े–
मुजुरी चौकी के सामने तक़रीब 50 मीटर पर मोबाईल की दुकान में भीषण चोरी पुलिस को कानों-कान ख़बर नही-
मुजुरी चौकी के तक़रीबन50मीटर रोड के उसपार मोबाइल की दुकान में चोरों ने पीछे के दरवाजें तोड़कर नक़दी दस हज़ार एवं सामान उठा ले गए-
घटना की जानकारी दुकानदार को उस वक़्त हुआ जब वह तक़रीब 12 बजे के बाद दिन में दुकान खोला तो अंदर जाने कब बाद देखा कि दुकाल के पिछला दरवाज़ा टूटा हुआ है और दुकान में विधिवत चोरी हुई है-
दुकान द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से पुलिस चौकी मुजुरी को चोरी के मामले को अवगत कराया तो मुजुरी चौकी पुलिस मौक़े पर पहुँचकर देखा तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े हुए थे-

चोरी के मामले में चौकी इंचार्ज मुजुरी से पूछे जाने पर बताया कि पुलिस लिखित तहरीर शंकर प्रजापति पुत्र शेषनाथ प्रजापति सतगुर द्वारा मिला है मुजुरी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच पड़ताल कर रही है-
चोरी करने वाले व्यक्ति को जल्द पता लगाकर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-
अब देखना दिलचस्त होगा कि मुजुरी पुलिस वास्तव में चोरी के मामले को गंभीरता से लेती है या सिर्फ़ ज़बानी वक्तव्य दे रही है-
रफ्तार इण्डिया न्यूज़ चैनल-यूपी/उत्तराखंड-

यह भी पढ़े-घटना कल बीते सोमवार का है-
पनियरा में स्थिति एक झोपड़ी को कुछ दबंगो ने मिलकर झोपड़ी में रह रही महिला को दबंगो द्वारा पिटाई कर झोपड़ी को उजाड़ कर फ़ेक दिया-
आपको बता दे कि बीते सोमवार को पनियरा आरा मसीन के सामने तक़रीबन 100मीटर पूर्व में स्थित झोपड़ी डाल कर रह रही महिला को दबंगो द्वारा मारने पीटने एवं झोपड़ी को तहस-नहस कर उजाड़ कर फेंक दिया-
पनियरा पुलिस को जब सूचना मिली तो आनन फानन में पनियरा एसओ मय फ़ोर्स सहित घटना स्थल पर पहुंच कर दो टेम्पू भर कर आए दबंगो को धर दबोचा एवं दूसरा टेम्पू लेकर भागने में सफ़ल रहा-
पीड़ित महिला ने पनियरा एसओ हरेंद्र मिश्रा को लिखित तहरीर दी है-

पनियरा थाना प्रभारी से पूछे जाने पर बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.महिला का आरोप है कि पट्टे की जमीन पर मेरा पूरा परिवार तक़रीबन सन-1987 से काबिज़ हैं-
और कुछ दबंगों की नज़र इस जमीन पर है इसलिए हमें मारपीट कर भगाना चाहते हैं.
इस ज़मीन की डिग्री की कागज़ भी मेरे पास मौजूद है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806