निजी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान महिला की दर्दनाक मौत-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न. गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
17 अगस्त 2024,
अपडेटेड 80:48PM IST
प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की तड़प-तड़प कर मौत,
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही करने का गंभीर आरोप-
महराजगंज-पनियरा के आयुष्मान हॉस्पिटल में प्रसव कराने के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई।
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हेमछापर के एक महिला की आयुष्मान हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतका के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर प्रणव विश्वास के ऊपर लापरवाही करने का गंभीर आरोप लगाया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब अस्पताल पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया,उसके बाद परिजन शांत हुए.
जिससे गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अस्पताल में हंगामा किया.।
महिला के परिजनों ने अस्पताल के संचालक डॉक्टर प्रणव विश्वास पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल व डॉक्टर के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने का गुहार लगा रहा है.
अस्पताल में हंगामा देख अस्पताल संचालक और कर्मचारी ताला डालकर फरार हो गए।
फोन मिलाने पर भी कोई जवाब नही दिए।
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
पनियरा स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में प्रसव कराने
के लिए आई एक महिला का ऑपरेशन के
बाद तबीयत बिगड़ने से मौत होने का मामला प्रकाश में आते ही परिवार में कोहराम मच गया-।
सूत्रों द्वारा जानकारियां मिली कि पनियरा थाना क्षेत्र के हेमछापर पोखरा टोला निवासी रामनारायन अपनी पत्नी चांदनी को प्रसव पीड़ा होने के बाद शुक्रवार को ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा प्रसव कराने के लिए पहुंचा। जहाँ पर महिला डॉक्टर द्वारा बताया गया कि पहला बच्चा सीजर से हुआ था।
इसलिए दूसरे बच्चे को प्रसव के लिए भी सीजर ही करना पड़ेगा।
यह बात सुनकर परिजनों ने किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर पनियरा कस्बे में स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल पर लेकर चलेगए।
मृतका की बहन से हमारे संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर बताया कि डॉक्टर द्वारा देर शाम उसकी बहन का ऑपरेशन किया और उसकी बहन ने एक मासूम बच्ची को जन्म दिया।
उसके बाद ओटी से निकलने के बाद से ही उसकी बहन दर्द से जोर-जोर से कराह रही थी।
लेकिन डाक्टर के कानों में जूं तक नही हुआ जिसकी वजह से डॉक्टर की घोर लापरवाही की वजह से देर रात मेरी बहन की अचानक दर्दनाक मौत मेरे आंखों के ही सामने हो गई।
परिजनों ने बताया कि डॉ.द्वारा किसी भी मरीज को भर्ती लेने के बाद दवा एवं तरह-तरह के जाँच का मोटी रकम वसूल करता है।
स्टॉप द्वारा ऑपरेशन व अल्ट्रासाउंड कराने का काम करता है जिसके लिए कोई भी स्टॉप अल्ट्रासाउंड के लिए ट्रेंड नहीं हैं-
पूरे मामले में अपर सीएमओं से दूरभाष के माध्यम से जानकारी पूछी गई तो उन्होंने बताया कि मामले के जानकारी मिली है जल्द ही जांच कर हॉस्पिटल पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-