दीर्घायु की कामना,सुरक्षा का लिया वचन-चौधरी रवींद्र बहादुर-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-आनन्दनगर-
दीर्घायु की कामना,सुरक्षा का लिया वचन-चौधरी रवींद्र बहादुर सिंह-
आनंद नगर में रविवार को रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। क्षेत्र की बहनो ने पूजा अर्चना कर अपने भाई पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह कें सुपुत्र रवींद्र बहादुर सिंह की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध दीर्घायु की कामना की। इसके साथ ही द्वारा अपनी क्षेत्र बहनों की रक्षा का संकल्प लेकर उपहार भेंट किया।
फरेन्दा थाना परिसर में रविवार को एकल विद्यालय के सच इकाई के दर्जनों आचार्य बहनों ने थाना प्रभारी अभिषेक सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाते हुए राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया।
इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि हम हमेशा क्षेत्र की सभी बहनों की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।
अंचल प्रशिक्षण प्रमुख राधेश्याम,संच खेल प्रशिक्षण प्रमुख शिवम जायसवाल
आदि ने कहा कि बेटियां व बहने देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है।
हाल ही में हुई बंगाल की घटना लोगों को चिंतित कर रही है।
ऐसे परिदृश्य में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. कार्यक्रम के बाद थाना प्रभारी ने सभी बहनों के मोबाइल में अपना मोबाइल नंबर सेव कराया और समस्या पर फोन करने की अपील की.मौके पर सोनू कन्नौजिया,दिनेश समेत बांधना,पुष्पा,रीना,बिंदेश्वरी,सीमा
आदि मौजूद रहे !.