प्रा.वि.के प्रधानाध्यापक ने पूर्व प्रधान से कराया झंडारोहण-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
मामला-महराजगंज-
18/08-24-रविवार-
पनियरा बीआरसी के अंतर्गत का है-
प्राथमिक विद्यालय पर वर्तमान ग्राम प्रधान को दरकिनार कर पूर्व प्रधान से कराया झंडारोहण-
पनियरा। ग्राम पंचायत बैजूडेहरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धुर्तबाज प्रधानाध्यापक ने प्रधान को दरकिनार कर पूर्व प्रधान से झण्डा रोहण करा दिया।
मामले की लिखित शिकायत एबीएसए से बर्तमान प्रधान ने की है।
उक्त गांव के प्रधान सदानंद वर्मा कि शिकायत के अनुसार चुनावी रंजिश के कारण उनके साथ ऐसा किया गया। जिससे मेरे पद का अपमान हुआ है।
इस बावत प्रधानाध्यापक परमेश्वर सिंह ने बताया कि प्रधान मेरे विद्यालय पर आने से इंकार करते हैं। इस लिए पूर्व प्रधान को बुलाकर झंडा रोहण कराया गया। इस बावत एबीएसए शिवकुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने गलती की है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।