कोलकाता रेप और मर्डर केस में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
8/21,7:51 Pm Info.:कोलकाता रेप और मर्डर केस से सारे देश में उबाल है।
रेप और हत्या के आरोपी के बारे में कई खौफनाक बातें सामने आई है।
आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले अस्पताल के पीछे बैठकर शराब पी थी।
सुप्रीम कोर्ट में इसपर बहस भी हुई कि वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से ही तय मंसूबों को पूरा करने के लिए यह घिनौनी साज़िश रची गई थी।
इस हत्या कांड से पूरे देश मे दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करने की मांग लगातार चल रही है।
उसी क्रम में आज कात्याकांड के विरोध प्रदर्शन में पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामसजन जायसवाल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर मुजुरी चौराहे व मेन बाज़ार होते हुए अम्बेडकर पार्क पर अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया-
व्यापार मंडल के सदस्यों का यह मांग है कि आरोपियों को फाँसी की सज़ा मिले।
विरोध प्रदर्शन में तक़रीब सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया।
इसके बावत लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया।
कैंडल मार्च में हिस्सेदारी लेने वाले व्यापार मंडल मुजुरी के सजन जायसवाल(अध्यक्ष व्यापार मंडल मुजुरी),लबली बाबा, शिवकुमार जायसवाल,अमरनाथ मौर्य(अधिवक्ता),सतीश प्रधान,(मुजुरी),मनोज कुमार प्रधान(सतगुर),राहुल अग्रहरी, गोलू मद्धेशिया,दिलीप जायसवाल भाजपा नेता,आलोक मद्धेशिया क्षेत्र पंचायत सदस्य,अश्वनी अग्रहरि आदि व्यापार मंडल के लोग मौजूद थे
सीबीआई के जांच-पड़ताल में खौफनाक खुलासे-
एक तरफ जहां सीबीआई लगातार घोष से पूछताछ कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व उप अधीक्षक अख्तर अली ने आरोप लगाया कि डॉ.संदीप घोष व्यापक भ्रष्टाचार में शामिल थे।
अली ने दावा किया कि घोष ने सभी निविदाओं के लिए पैसे मांगे और में बायोमेडिकल वेस्ट की तस्करी करके अवैध कारोबार किया।
अली ने आरोप लगाया कि घोष ने छात्रों को पास कराने के लिए रिश्वत भी मांगी और कॉलेज कैंटीन और बायोमेडिकल आपूर्ति सहित विभिन्न स्रोतों से पैसे लिए। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को इन मुद्दों की सूचना देने के बावजूद,अली ने कहा कि घोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बल्कि इसके बजाय उन्हें निशाना बनाया गया और उनका तबादला कर दिया गया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-