यूपी पुलिस परीक्षा में,धांधली कराने की सूचना पर,STF ने महिला कॉन्स्टेबल को दबोचा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
23/08/2024-शुक्रवार-
ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर-
सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करवाने की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने एक महिला कांस्टेबल को उठाया-
मोबाइल में सिपाही भर्ती के 5 एडमिट कार्ड मिले।
3 अन्य को भी STF ने हिरासत में लिया।
महिला कांस्टेबल गोरखपुर के बांसगांव की रहने वाली बताई जा रही है।
महिला कांस्टेबल को एसटीएफ ने उसके घर से उठाया।
महिला कांस्टेबल की श्रावस्ती में है तैनाती।
महिला कांस्टेबल के अलावा 3 अन्य लड़कों को भी उठाया गया।
एक लड़का दिल्ली का रहने वाला है,दूसरा ड्राइवर और तीसरा निजी सुरक्षाकर्मी है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से गोरखपुर अभ्यर्थियों से पैसे लेने आया था युवक।
लेकिन पैसे की जगह मिली एसटीएफ़।
अधिकारियों से मिली जानकारीके मुताबिक श्रावस्ती में तैनात है महिला कॉन्स्टेबल-
बांसगांव पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिली कि श्रावस्ती में तैनात महिला कॉन्स्टेबल के घर कुछ लोग 4 पहिया गाड़ी से पहुंचे। इन लोगों ने कई अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती की परीक्षा पास कराने का भरोसा दिया है। इसके एवज में अभ्यर्थियों से रुपए मांग रहे हैं। जब इस बात की जानकारी अफसरों को हुई,तो तत्काल अलर्ट हो गए।
और।महिला कॉन्स्टेबल के घर पर छापा मारकर किया गिरफ्तार-
आरोपियों से एसटीएफ की पूछताछ जारी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-