कामिनी,के निधन पर पूर्व विधायक ने मनाया शोक-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
22/08/2024-वृहस्पतिवार-
शोक सभा का आयोजन:कामिनी श्रीवास्तव के निधन पर पूर्व विधायक ने मनाया शोक-
फरेंदा/महराजगंज
स्थानीय कस्बे में स्थित वार्ड नंबर 17 लालालाजपत नगर की निवासी भाजपा नेत्री कामिनी श्रीवास्तव की निधन पर चौधरी शिवेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को शोक सभा का आयोजन कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया।
इस क्रम में भाजपा के दिव्यांशु मणि त्रिपाठी व युवा नेता सोनू कन्नौजिया के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शोक सभा में शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने जीवन काल की एक शताब्दी पूरी कर ली। उनकी निधन पर पूरे नगर में शोक की लहर है।
शोक सभा में जय भारत,जय उपाध्याय,अमरीश राव लल्लन,डा.ज्योति शंकर वर्मा,शिवम जायसवाल,मनोज जायसवाल,बृजेश कन्नौजिया,मंजूर,
योगेंद्र गुप्ता,अमन गौड़,अभय ठाकुर,परविंद विश्वकर्मा,गौतम पासवान,
आदि लोग शामिल रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-महराजगंज-