फलेरिया को जड़ करना है ख़तम-डॉ.नीरज कुमार-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज-
महराजगंज.
पनियरा ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के साथ दिल्ली से सर्वे कर रहे फेलिरिया रोग से संबंधित बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ के साथ एनआईएचएफडब्ल्यू सर्वे टीम ने किया बैठक-
फाइलेरिया से बचाव के लिए चलाए जाने वाले मुहिम को हर ब्लॉकों में दिल्ली से चली सर्वे टीम द्वारा हर ब्लॉकों के स्वास्थ्य कर्मियों से मिलकर फलेरिया के बारे में चर्चा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है
उसी क्रम में आज मंगलवार को पनियरा स्वास्थ्य केंद्र पर फलेरिया से बचाव के लिए एनआईएचएफडब्ल्यू की टीम ने डॉक्टरों के साथ बैठक कर फलेरिया से बचाव के लिए बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया गया-
एनआईएचएफडब्ल्यू के सीनियर डॉ.नीरज कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से जिले के फाइलेरिया ग्रसित रोगियों के सपोर्ट ग्रुप के प्रशिक्षण के कार्यक्रम में आयोजित किया जा रहा है-
जिसमें हमारी टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर हर घर फलेरिया की दवा मुफ्त में दिया जा रहा है-
एनआईएचएफडब्ल्यू के सर्वे टीम के डॉक्टर विभु,डॉ.शंगलीन,अरविंद,जितिन जॉय,ने बताया कि सरकार द्वारा 2028 तक फलेरिया को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा है,।
सर्वे टीम के साथ पनियरा स्वास्थ्य टीम के डॉक्टर-सतेंद्र कुमार,डॉ.अहसन अंसारी,डॉ.शमसाद अवनीश,धर्मपाल,राजीव सक्सेना आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-