रहस्यमयी स्थिति में युवक की मौत,हत्या की आशंका-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
28/08/2024-दिन-बुधवार-
रहस्यमयी स्थिति में युवक की मौत,हत्या की आशंका-
पनियरा थाना क्षेत्र के कुआँचाप में किराए के मकान में रह रहे व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त-
पूरा मामला-
महराजगंज पनियरा थाना क्षेत्र के कुआंचाप मुजुरी मार्ग स्थिति एक मकान में तक़रीब दो साल से किराए पर रह रहे 30 वर्षिय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया।
अज्ञात व्यक्ति की पहचान उसके आधार कार्ड से ग्राम रीगौली कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले मोराद अंसारी S/Oतफरूल्लाह अंसारी के रूप में हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुजुरी पुलिस एवं जनपद की फोरेंसिक टीम द्वारा मौक़े पर पहुंचकर जांच करने में निडिल सुई,दवा के सेंपल आदि मीले।
युवक के पीठ में गहरे घाव व शरीर के कुछ हिस्से में गंभीर चोट के काले निशान पाए गए हैं
युवक के शव को मुजुरी चौकी प्रभारी अनील कुमार राय ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया.
पूरे मामले में पनियरा पुलिस द्वारा बताया गया कि व्यक्ति झाड़-फूक करने वाला था।
जांच पड़ताल चल रहा है जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-
अभी इस मामले की किसी तरह की कोई लिखित तहरीर नही मिला है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-