महिला ग्राम प्रधान की गैर मौजूदगी में,गोष्टी कार्यक्रम का हुआ आयोजन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
03/09/2024-मंगलवार-
महिला ग्राम प्रधान की गैर मौजूदगी में गोष्टी कार्यक्रम का हुआ आयोजन-
महराजगंज-पनियरा-
सरकार एक तरफ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है वहीं पर महिला ग्राम प्रधान को घर के अंदर पर्दे में रखकर उनके पतियों द्वारा गोष्ठी में भाग लिया जा रहा है।
जबकि सरकार का सख्त निर्देश है कि यदि महिला ग्राम प्रधान के स्थान पर अगर कोई दूसरा व्यक्ति प्रधानी करता है तो प्रधान के कार्य पर रोक लगाई जाएगी।
उसके वित्तीय समेत सभी अधिकार रद्द कर दिए जाएंगे।
लेकिन पनियरा विकास खंड के रसूखदार अधिकारियों को इसका कोई परवाह नहीं है।
पनियरा विकास खंड के ग्राम सभा डिंगुरी का है मामला-
पनियरा-मंगलवार को ग्राम सचिवालय पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में गोष्ठी की गई
जिसमें ग्राम प्रधान अनीता देवी मौजूद नहीं थी ।उनके स्थान पर उनके पति सुनील पासवान मौके पर मौजूद मिले।
गोष्ठी में गांव की महिलाएं एवं पुरुष भारी संख्या में मौजूद थे।
जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 के पात्र और अपात्रों के चयन से संबंधित बातें बताई गई। सरकार की मंशा है कि पूरे देश में सबको छत मुहैया कराया जाए ।जिसके लिए ब्लॉक के हर गांव में गोष्टी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
गोष्ठी में मौक़े पर एडीओ पंचायत गुड्डू प्रसाद,ग्राम विकास अधिकारी ऋषिराज पटेल,श्याम सुंदर निराला,संजय चौधरी,ईश्वर चंद्र राय पंचायत सहायक रोशनी सत्यनारायण जोगिंदर प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-