रोजगार की बर्खास्तगी व प्रधान का खाता सीज करने का जिलाधिकारी से गुहार-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजपति-महराजगंज-
03/09/2024-मंगलवार-
पनियरा में रोजगार सेवक की बर्खास्तगी व ग्राम प्रधान का खाता सीज करने की जिलाधिकारी से मांग-
रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान पर पूर्व में हो चुका है एफ.आई.आर।
पनियरा पुलिस ने अपने आरोप पत्र,चार्जशीट में सरकारी धन के गमन की है पुष्टि-
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा औरहिया निवासी पारस पुत्र त्रिवेणी जो एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी महराजगंज को देकर रोजगार सेवक रामयज्ञ और ग्राम प्रधान बिंद्रावती देवी के खिलाफ मनरेगा में शासकीय धन के गमन करने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है जिसमें लिखा है स्थलीय अभिलेख जांच में मुख्य रूप से उपरोक्त दोनों लोग दोषी पाए गए हैं जिनके विरुद्ध पनियरा थाना में 18/ 9 /2022 को मुकदमा पंजीकृत किया गया है।जिसमें धारा 420,406,409 के तहत ग्राम प्रधान रोजगार सेवक के विरुद्ध चार सीट भी लग गया है ।
आरोप है कि बिंद्रावती देवी और रोजगार सेवक रामयज्ञ के विरुद्ध 420 406 409 की धारा में प्रमाणित साक्ष्य पाए जाने के बाद भी दोषपूर्ण रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान विकास खंड पनियरा के कर्मचारियों की मिली भगत से मनमानी ढंग से मनरेगा में व ग्राम निधि से कार्य करवाया जा रहा है।प्रार्थी पारस का मांग है की रोजगार सेवक को निलम्बित करते हुए ग्राम प्रधान का खाता सील करते हुए टीम गठित कर आरोपी रोजगार सेवक को व ग्राम प्रधान को ग्राम सभा निधि से दूर रखा जाए जिससे भ्रष्टाचार रोका जा सके ।जो जनहित में उचित व न्याय संगत होगा