जनहित किसान पार्टी ने मनाया शिवदयाल सिंह चौरसिया का 29 वां पुण्यतिथि-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
18/09/2024-बुधवार-
जनहित किसान पार्टी ने मनाया शिवदयाल सिंह चौरसिया का 29वां पुण्यतिथि-
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आनन्दनगर विधायक(कोंग्रेस पार्टी)वीरेंद्र चौधरी ने स्व.शिवदयाल सिंह चौरसिया के चित्र पर दिप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
बुधवार को जनहित किसान पार्टी ने मंगलम पैलेस पनियरा में जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष स्यामसुंदर दास चौरसिया के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की स्थापना को 12 साल से ऊपर का वक्त हो गया।
इन 12 साल में मैने अथक प्रयास कर दलितों,पिछड़ो शोषितों की फ़ौज मैंने तैयार किया है।
आने वाले 2027 के चुनाव में पूरे मंडल से अपना प्रत्याशी खड़ा कर चुनाव में मज़बूती के साथ जीत दर्ज करेंगे।
वहीं अपने सम्बोधन में फरेंदा विधायक चौधरी वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी ऐसे छोटे-छोटे पार्टियों को अपना समर्थन देकर आगे बढ़ाने का काम करती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि-दीनानाथ चौरसिया,फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी,राष्ट्रीय मंत्री भीमराज चौरसिया राष्ट्रीय अध्यक्ष सलाहकार रामबचन चौरसिया,प्रदेश मंत्री बुद्धिसागर चौरसिया, फौजी धर्मदेव चौरसिया,जिला मंत्री अंजेश कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष पुनीत उपाध्यय,रामप्रसाद चौरसिया राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट,शत्रुघ्न वर्मा राष्ट्रीय मंत्री,उम्मे हबीबा महिला मोर्चा महराजगंज,रामरक्षा चौरसिया,छोटेलाल चौरसिया,संजय चौरसिया,रविन्द्र चौरसिया,सरोज चौरसिया,मनोज अग्रहरि,सुमित चौरसिया,विन्द्रेश चौरसिया जिलाध्यक्ष महराजगंज,धर्मराज चौरसिया,राजकिशोर सिंह,आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहें-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-फरेंदा, महराजगंज-