मुजुरी मील का ताला तोड़ लाखों रुपए व अन्य क़ीमती सामान की भीषण चोरी-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जॉर्नलिस्ट गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज-पनियरा-
मुजुरी में एक मील में लाखों रुपए कि नगदी सहित अन्य सामाग्री की चोरी का पुलिस को शिकायत पत्र-
पनियरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुजुरी बाजार कस्बे में स्थित नव दुर्गा मार्डन राइस मिल से बीती रात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर एक लाख से ऊपर रुपए व नकदी,चेकबुक,लैपटॉप,कैमरै का डीबीआर चुराकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मील के मालिक ने पुलिस को दी है।
कस्बा में चोरी की घटना से व्यापारियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
मील के मालिक छोटेलाल जायसवाल के तहरीर के अनुसार मुजुरी नहर रोड पर उनकी मील है।
बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने मील के कार्यालय का तालतोड़ कर कैश बाक्स में रखा पचास हजार रुपए व आलमारी में रखा अस्सी हजार रुपए सहित अन्य क़ीमती सामान चुरा ले गये।
वहीं इस पूरे मामले में मुजुरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामसजन जायसवाल ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि
इस तरह के चोरी के वारदात की व्यपार मंडल के सभी व्यापारी निंदा करते हैं।
पनियरा पुलिस से निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर चोरों को पकड़कर क़ानूनी कार्यवाही करें।
मील के मालिक ने पनियरा पुलिस तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।
घटना की सूचना पाने के बाद मुजुरी चौकी प्रभारी अनिल कुमार राय ने अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है घटना को जांच पड़ताल किया जा रहा है।
जाँच पड़ताल के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-