हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल,पुलिस ने व्यक्ति को किया गिरफ्तार-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
30/09/2024-सोमवार-
हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल,पुलिस ने व्यक्ति को किया गिरफ्तार-
पनियरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुड़िला बाजार में एक युवक द्वारा पिता की लाइसेंसी पिस्टल से छोटे भाई के पत्नी को पुत्र पैदा होने पर हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ है ।
जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चाएं चल रहीं हैं। मामले का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की है। गिरफ्तार युवक मनीष कुमार के घर शुक्रवार की रात उसके छोटे भाई को तीन बेटियों के बाद पुत्र पैदा हुआ है वह इसी खुशी में पिता की लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग करने लगा। किसी ने उक्त घटना की वीडियो बना लिया और सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि घटना का पुलिस के संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-