पी.जी.कालेज में महात्मा गांधी एंव लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन हर्सोल्लास के साथ मनाया गया-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजजंग-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
रामरतन पी.जी.कालेज में महात्मा गांधी एंव लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
महराजगंज-पनियरा स्थानीय ब्लॉक में स्थित रामरतन पी.जी.कॉलेज रामपुर,मंसूरगंज में दिनांक 2 अक्टूबर बुद्धवार को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर महाविद्यालय के संरक्षक राम रतन यादव के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
ततपश्चात ध्वजारोहण भी किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.नागेश्वर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि दोनों ही महापुरुष देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह दिन महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के रूप में मनाया जाता है।
एक तरफ महात्मा गांधी हैं जिन्होंने जिन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,तो दूसरी तरफ हैं लाल बहादुर शास्त्री जिनके जीवन को ही सादगी की मिसाल के तौर पर देखा जाता है। शास्त्री ने दी देश में खाद्यान्न संकट के वक्त सप्ताह में एक दिन का उपवास रखने की अपील कर लोगों को एक नई राह दिखाई थी।
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक एंव सेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर पॉलिथीन मुक्त तथा वृहद स्तर पर साफ-सफाई की गई उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कमलेश कुमार,मुख्य नियंता डॉ.दिनेश कुमार एवं कार्यक्रम का संचालन रवि प्रताप नागवंशी ने किया।
जिस मौके पर डॉ.राजेश यादव,डॉ.योगेंद्र कुमार,मनोज वर्मा,गणेश यादव,राजेश यादव,सुभाष कुमार,संजन कुमार,सुनील वर्मा,भूपेंद्र यादव,लेफ्टिनेंट शत्रुघ्न कुमार,किरन शर्मा,शत्रुघन यादव,अनूप गुप्ता,समृद्धि कुशवाहा,कन्हैयालाल सहानी,आदि लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-