नवरात्री के जनजागरण में भक्ति मय हुआ मुजुरी का पांडाल-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
नवरात्र के नवमी को मुजरी सतगुरु बाजार में आयोजित विशाल मां भगवती जन-जागरण में देवी गीतों पर रात भर पंडाल में झूमते रहे श्रोता।
कार्यक्रम की अगुआई व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामसजन जयसवाल के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में भक्ति मय में झूमे सैकड़ों श्रोता।
गायक कलाकारों माटी की भाषा भोजपुरी गीत सुनकर भक्ति की बयार बहा दी।
गायक शमशेर सांवरिया उमा कसौधन,मनोज मधुर व अभिषेक सरगम ने गणेश वंदना के बाद देवी गीत से श्रोताओं को गुन-गुनाने पर मजबूर कर दिया।
देवी गीत में “मां तुम नहीं सुनोगे तो कौन सुनेगा”
के शुर ने स्रोताओं को झूमने पर भाव-विभोर कर दिया।
इस भाव-भजन को सुनकर लोगों ने उत्साह में ओत-प्रोत हो गये।
“भोजपुरी से सोने की महलिया मैया टूटी-फूटी
जइह”को सुनकर महिलाएं भाव नृत्य करने लगी।
इस कार्यक्रम का आयोजन मुजुरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामसजन जयसवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान पंडाल में मौजूद सहयोगी कार्यकर्ता धर्मेंद्रज निषाद,पन्नेलाल यादव,राजू निषाद,राजू मद्देशिया पटाखा वाले,सुनील यादव,लालमन यादव किराना स्टोर मुजुरी,अमित मौर्य,संदीप पासवान,अखिलेश चौहान,आलोक,बृजेश चौरसिया,अखंड प्रताप अग्रहरी,राहुल,इत्यादि लोग मौजूद रहें-
*रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-*